उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने दो नज़ूल भूखण्डों से हटाया अवैध अतिक्रमण…

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर आज एक संयुक्त अभियान में नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह के नेतृत्व में राजपुरा, हल्द्वानी क्षेत्र में दो नज़ूल भूखण्डों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
संयुक्त टीम द्वारा लगभग 1000 वर्गफुट क्षेत्रफल के दो नज़ूल प्लॉट से अतिक्रमण हटाकर गेट को हटाया गया और प्रशासन ने मौके पर कब्ज़ा लिया।
उक्त भूमियों पर चेतावनी बोर्ड (Caution Board) भी स्थापित किया गया है, जिससे आगे किसी प्रकार के अतिक्रमण को रोका जा सके।
अतिक्रमण हटाए जाने में नगर निगम हल्द्वानी की टीम एवं राजस्व की टीम मौजूद रही ।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि नज़ूल भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।







