उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल का बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन
हल्द्वानी में सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों, महिलाओं, और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार, धार्मिक स्थलों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मंडल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए 10 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी दुकानों को बंद रखने और रैली में भाग लेकर एकता का प्रदर्शन करने का आह्वान किया।बांग्लादेश सरकार पर कड़ी कार्रवाई, विश्व संगठनों द्वारा हस्तक्षेप और हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा। महिलाओं और बच्चियों पर यौन उत्पीड़न, धार्मिक स्थलों को तोड़ने, और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं की निंदा। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई।*प्रमुख वक्ताओं के विचार*प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह निगल्टिया: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त के बाहर हैं। इस मुद्दे को विश्व स्तर पर उठाकर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।प्रदेश महामंत्री भुवन चंद्र भट्ट: व्यापारिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटनाएं निंदनीय हैं। बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर दंडनीय कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।महिला प्रदेश प्रभारी सीमा बत्रा: बांग्लादेश में महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार सहनीय नहीं हैं। सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए।*कार्यक्रम स्थल एवं सहभागिता*यह कार्यक्रम कुसुमखेड़ा चौराहे पर आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह निगल्टिया और महामंत्री भुवन चंद्र भट्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी और पदाधिकारी शामिल हुए।उपस्थित पदाधिकारी:दिनेश थुआल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)चंदन बिष्ट (प्रदेश सचिव)प्रताप जोशी (कोषाध्यक्ष)संजय त्यागी (प्रवक्ता)नरेश पाण्डे (जिलाध्यक्ष नैनीताल)सीमा बत्रा (महिला प्रदेश प्रभारी)ज्योति अवस्थी (महिला प्रदेश महामंत्री)युवा प्रदेश सचिव दीप जोशीअन्य सदस्य: तरुण वानखेड़े, गंगा साही, हिमांशी पडलिया, मयंक गोस्वामी, अयुश नागर, आदि।सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल ने इस प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मंडल ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया।