उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बढ़ते सड़क हादसों को लेकर RTO संदीप सैनी हुए सख्त, की गई यह कार्रवाई…
नैनीताल जिले में पिछले सप्ताह दो बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। जिसमें रामगढ़ में पांच लोगों की और बेतालघाट में तीन लोगों की मौत हुई और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। प्रथम दृष्टिया यह बात सामने आई है की पहाड़ों में हादसे होने की वजह गाड़ियों में ओवरलोड है। 8 सीटर वाहनों में 16 से 17 लोग बैठा कर ले जाए रहे हैं। जिसके बाद अब परिवहन विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कह रहा है। आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि पहाड़ों में ओवरलोडिंग और छत पर कैरियर होने की वजह से जिस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है। उस पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ओवरलोडिंग रोकने के लिए टीमें बनाई गई है, जो लगातार चेकिंग कर रही है और अब तक 50 से ज्यादा वाहनों के चालान करने के साथ ही 100 सवारी वाहनों की छत पर लगे कैरियर भी हटवाये गए है। ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं की संभावना से बचा जा सके।