उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- RTO नंद किशोर के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान, 172 वाहन के चालान, 19 सीज
उत्तराखंड परिवहन मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 18 जुलाई 2024 को डग्गामार यात्री वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान में 172 वाहनों के चालान 19 वाहन सीज किए गए हैं।
परिवहन मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आरटीओ नंद किशोर के निर्देशन में परिवहन विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन नैनीताल एवं उधम सिंह नगर में बिना परमिट एवं परमिट शर्तों के विरुद्ध संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग कार्यवाही की गई जिसमें 172 वाहनों के चालान एवं 19 को सीज किया गया है। चालान का अभियोग वार विवरण निम्नवत है,
बिना परमिट 25, परमिट शर्त 7, बिना फिटनेस 22, बिना टैक्स 53, ओवरलोड यात्री 8, बिना लाइसेंस 32, बिना प्रदूषण 16, बिना बीमा 23, बिना hsrp 9, सीट बेल्ट 3 वाहनों के चालान किए गए। इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान 139अन्य अभियोगों में भी विभिन्न वाहनों के चालान किए गए।