उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सड़क चौड़ीकरण अभियान तेज, हनुमान मंदिर तिराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

हल्द्वानी: शहर में सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कुसुमखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर तिराहे के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और एसडीएम राहुल शाह की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। अधिकारियों ने बताया कि हनुमान मंदिर तिराहे का भी चौड़ीकरण प्रस्तावित है, जिसके तहत सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जहां भी अतिक्रमण पाया जाएगा, उसे बिना किसी भेदभाव के हटाया जाएगा। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके और विकास कार्य सुचारु रूप से पूरे किए जा सकें। बताते चलें कि हल्द्वानी में 13 प्रमुख चौराहों और 13 तिराहों के चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है, जिसके तहत विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है।







