उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऋचा सिंह ने ली राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक, मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में दी जानकारी…
Haldwani news हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट / रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऋचा सिंह ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में एक मध्य पूर्ण बैठक की, बैठक तहसील हल्द्वानी एनआईसी भवन में की गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट/ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 59 हल्द्वानी विधानसभा ऋचा सिंह ने बताया उनके द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वह 18 वर्ष से अधिक के सभी मतदाताओं के नामों को वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।
साथ ही सभी मतदाताओं के निर्वाचन पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करवाने को लेकर भी लोगों को बताएं, ताकि समय रहते हुए यह कार्य पूरा कर लिया जाए, ऋचा सिंह ने बताया कि 9 नवंबर से लेकर 9 दिसंबर तक यह कार्य पूरा करना है। ऐसे में उन्होंने राजनैतिक दल के नेताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करें, ताकि 18 वर्ष की आयु से अधिक नए वोटर अपना नाम वोटर लिस्ट अंकित करा सकें, साथ ही सभी मतदाताओं के निर्वाचन पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक हो जाएं।