Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : रानीबाग कलसिया नाले पर बने वैलीब्रिज की भार क्षमता बढ़ेगी,अधिक भार क्षमता का नए वैलीब्रिज का होगा शीघ्र निर्माण : डीएम

रानीबाग कलसिया नाले पर बने वैलीब्रिज की भार क्षमता बढ़ेगी, इसके स्थान पर अधिक भार क्षमता का नया वैलीब्रिज का निर्माण शीघ्र होगा। निर्माण की कवायद शुरू

हल्द्वानी 22 जनवरी 2026 सूवि।

हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत कलसिया नाले में वर्तमान में स्थित वैली ब्रिज के स्थान पर अधिक भार क्षमता का वैली मोटर ब्रिज का निर्माण शीघ्र किया जाना है। उक्त मोटर पुल के निर्माण के दौरान वैकल्पिक मार्ग एवं यातायात व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी
ने कहा कि कुमाऊं के पहाड़ी जिलों को जोड़ने वाली यह सड़क मार्ग एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इसमें वाहनों का लगातार दबाव भी बढ़ रहा है। उक्त मार्ग में कलसिया नाले में वर्तमान में 32 टन भार क्षमता के वैलिबिज के स्थान पर अधिक भार क्षमता का वैलिब्रिज का निर्माण होना है, उन्होंने कहा कि निर्माण के दौरान यातायात को सुव्यवस्थित व सुरक्षित रखना आवश्यकीय है। पुल निर्माण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इस हेतु उक्त स्थान पर वैकल्पिक मार्ग को भी तैयार करना आवश्यकीय है। उन्होंने एन एच,लोक निर्माण विभाग,राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों को शुक्रवार को उक्त स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर वैकल्पिक मार्ग की संभावना को तलाशने के निर्देश दिए।

इस दौरान एनएच के अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया की उक्त वैलिब्रिज का निर्माण 3 महीने में पूर्ण करने की कार्य योजना तैयार की गई है, शीघ्र ही वैकल्पिक मार्ग तैयार कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा।
बैठक में पुल निर्माण के दौरान यातायात व्यवस्था आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र, अधीक्षण अभियंता एन एच हरीश पांगती, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह सहित
अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]