उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बारिश का तांडव जारी, बड़ा गौला नदी का जलस्तर, भू-कटाव जारी, प्रशासन ने नदी से दूर रहने के दिए निर्देश, देखिए वीडियो
Haldwani news मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के बाद से लगातार 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश का प्रकोप जारी है, पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार बारिश हो रही है।
हल्द्वानी की गौला नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है, गौला बैराज में वर्तमान समय में 12000 क्यूसेक से अधिक पानी चल रहा है, साथ ही हल्द्वानी शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में भी जगह जगह पर जलभराव की स्थिति हो रही है। अगर ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो लालकुआं क्षेत्र में भी गौला नदी अपने विकराल रूप में बह रही है, जिससे नदी किनारे खेतों का कटाव भी हो रहा है और वह किसानों के लिए खतरा साबित हो सकता है।
एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि लगातार बारिश से गौला बैराज में जलस्तर 12 हजार चल रहा है, साथ ही शहर भर में हो रहे जलभराव पर भी प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए हैं, प्रशासन बरसात को लेकर पूरी तरीके से अलर्ट पर है। किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन के पास सारे संसाधन उपलब्ध हैं, वही एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वह 24 घंटे हर जरूरतमंद के लिए उपलब्ध है और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उनसे फोन पर संपर्क कर सकता है।