Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- (रेलवे अतिक्रमण) सड़क पर हजारों लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, उठाई विस्थापन की मांग (वीडियो)

Haldwani news हल्द्वानी में रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के खिलाफ बनभूलपुरा क्षेत्र के हजारों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। इस दौरान महिलाओं के साथ ही बच्चे और बुजुर्ग भी कैंडल मार्च में शामिल हुए। जहां उन्होंने सरकार से अतिक्रमण न हटाए जाने की मांग की, साथ ही कहा कि अगर सरकार अतिक्रमण हटाना ही चाहती है तो सबसे पहले उनको विस्थापित किया जाए।

कैंडल मार्च को देखते हुए बनभूलपुरा में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, जहां पुलिस सुरक्षा के बीच कैंडल मार्च निकाला गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के साथ ही विधायक सुमित हृदयेश और सपा प्रदेश महासचिव शोएब अहमद भी कैंडल मार्च में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने कहा कि सरकार इस ठंड में लोगों को राहत देने के बजाय उनको उजाड़ने का काम कर रही है।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक अतिक्रमण ना हटाने की मांग की। बनभूलपुरा में हजारों की संख्या में लोग पिछले कई दशकों से रह रहे हैं लेकिन अगर उनको उजाड़ना है तो पहले उनको विस्थापन किया जाए। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की 78 एकड़ भूमि से 4365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना है, ऐसे में अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कैंडल मार्च निकाला है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]