उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- (रेलवे अतिक्रमण) प्रशासन, पुलिस और रेलवे ने ड्रोन कैमरे से किया सर्वे…
Haldwani news बनभूलपुरा में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने नक्शे के हिसाब से सीमांकन का कार्य कर लिया है, आज रेलवे द्वारा किए सीमांकन क्षेत्र का ड्रोन कैमरे से सर्वे किया गया। इस दौरान रेलवे के तकनीकी अधिकारियों के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी मौजूद रहे, जहां पर रेलवे के तकनीकी अधिकारियों ने अपने ड्रोन के जरिए सर्वे किया,
अतिक्रमण के दौरान ड्रोन द्वारा किए गए ड्रोन मैपिंग को रेलवे अतिक्रमण के दौरान इस्तेमाल करेगी, यह ड्रोन सर्वे गौला पुल की तरफ से लेकर सीमांकन वाली सभी जगहों पर किया गया है। जिसकी ड्रोन मैपिंग की गई है जो अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान इस्तेमाल में लाई जाएगी।