उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सरेआम युवक की पिटाई और फिर अपहरण, CCTV फुटेज वायरल

हल्द्वानी: कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। 8 मई को हल्द्वानी के कपिल कॉम्प्लेक्स के पास सरेआम एक युवक के साथ मारपीट और जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने की घटना सामने आई है। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 27 वर्षीय तुषार नामक युवक को चार से पांच लोग बेरहमी से पीटते हैं और फिर उसे एक वाहन में जबरन बैठाकर वहां से ले जाते हैं। शुरुआत में इस मामले को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि युवक को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अब तक सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हमलावरों की पहचान और उनके मकसद के बारे में पुलिस ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर हल्द्वानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि यदि सीसीटीवी फुटेज सामने न आता तो शायद यह मामला दबा ही रह जाता। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ पाती है और इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आती है।







