उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अवैध निर्माण को तोड़ने का विरोध करने वालों की बढ़ सकती है मुश्किलें, वीडियो फुटेज के आधार पर होगा मुकदमा, प्राधिकरण ने किए दो मुकदमे दर्ज
Haldwani news – हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आज अवैध निर्माण पर हो रही कार्रवाई के दौरान लाइन नंबर 8 में पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ काफी नोकझोंक हुई और सरकारी कार्य में बाधा भी डाली गई, जिसके बाद एसडीएम मनीष कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा स्थानीय लोगों को समझाया गया और विरोध को रोका गया,
हालांकि जेसीबी द्वारा अवैध निर्माण को आगे से तोड़ा भी गया, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, प्रशासन की कार्रवाई के दौरान विरोध कर रहे लोगों की वीडियो फुटेज ली गई हैं, नगर निगम के द्वारा थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी गयी हैं कि अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ने के दौरान कुछ लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाला गया और जेसीबी मशीन पर भी पथराव किया गया जिस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा हैं, वही प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया की नैनीताल में प्राधिकरण द्वारा दो अवैध निर्माण पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।