Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : निजी फाइनेंस कंपनियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त, देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ ने की बैठक…

निजी फाइनेंस कंपनियों द्वारा मोटर स्वामियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।एक दो किस्त टूटने पर भी कर लेते हैं वाहन जब्त।देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा और महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि निजी फाइनेंस कंपनियां एक दो किस्त टूटने पर बिना नोटिस दिए वाहन जब्त कर लेती हैं और अपने यार्ड में वाहन को बिना मोटर मालिक को सूचित किए बिना ले जाती हैं और ड्राइवर चालक परिचालक से जबरन चाबी छीन ली जाती है इनके द्वारा कुछ बाउंसर भी रखे गए हैं जिसको यह रिकवरी टीम बोलते हैं निजी फाइनेंस कंपनियों द्वारा मोटर स्वामियों का उत्पीड़न एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसमें अनुचित व्यवहार, धमकी, और अन्य अनियमितताएं शामिल हैं जानकारी देते हुए महासंघ के संयोजक पंडित दया किशन शर्मा ने बताया कि पर्वतीय जिलों पर खड़िया खनन बंद होने से वाहन स्वामियों के आगे रोजगार संकट पैदा हो गया है और ट्रांसपोर्ट कारोबार मंदी की दौर से से गुजर रहा है और यदि किसी मोटर मालिक की किस्त टूटती भी है तो निजी कंपनियों को लोन रिकवरी की किस्त का 90 दिन का लीगल नोटिस जारी करना होता है अगर किस्त टूटी है तो 90 दिन का नोटिस दिया जाना एक आम प्रक्रिया है, जिसमें फाइनेंस कंपनी वाहन स्वामी को सूचित करती है कि यदि किस्त का भुगतान नहीं किया जाता है, तो वाहन जब्त किया जा सकता है। लेकिन निजी फाइनेंस कंपनी है वाहन को रास्ते से ही उठा के ले जाती है और जप्त कर लेती है जो की नियमावली के विरुद्ध है और नेशनलाइज बैंक अपने पूरे विधि विधान से नियमों का पालन करते हैं अभी पूर्व के दिनों में भी एक निजी फाइनेंस कंपनी उत्पीड़न और प्रताड़ना का एक मामला मुख्यमंत्री सचिव कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत जी के जी के वहां भी पहुंचा था अंत में महासंघ ने बयान जारी करते हुए कहा कि निजी फाइनेंस कंपनियों को लोन रिकवरी गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करना होगा अनावश्यक और जबरन परेशान किसी भी मोटर मालिक का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में ट्रांसपोर्टर नेता ललित रौतेला बृजेश तिवारी मोहन महतोलिया रोहित रौतेला नवीन मेलकानी डीके शर्मा उमेश चंद्र पांडे किशन कोश्यारी आदि ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]