उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पुलिस ने चलाया अभियान, नो पार्किंग वाहनों और अतिक्रमण करने वालों का किया चालान
हल्द्वानी में कोतवाली पुलिस ने सड़क किनारे गलत तरीके से नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने और ठेले लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। एमबीपीजी कॉलेज और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कोतवाल उमेश मलिक और भोटिया पड़ाव पुलिस टीम ने 35 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए है, उन्होंने बताया कई बार एमबीपीजी कॉलेज उसके आसपास के क्षेत्र में चेतावनी दी गई थी, कि सड़क के किनारे गलत तरीके से वाहन पार्क ना किए जाए और अतिक्रमण न किया जाए। नैनीताल रोड शहर की प्रमुख सड़क है, जिसमें अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बावजूद इसके लोगों द्वारा गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग और अतिक्रमण किया जा रहा था, जिस पर आज पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है जो लगातार आगे भी जारी रहेगी।