Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की धारचूला विधायक ने की सराहना, सीएम धामी ने कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के धारचूला स्थित नारायण आश्रम, आदि कैलाश पहुंचेंगे। वही वह पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है। साथ ही विपक्ष भी उनके दौरे से उम्मीद लगाए हुए हैं, कि प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ को कुछ नई सौगात देंगे। धारचूला से कांग्रेस के विधायक हरीश धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की प्रधानमंत्री के दौरे का स्वागत करते हैं।

उनका विधानसभा क्षेत्र धारचूला सीमांत क्षेत्र है, ऐसे में यहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी स्वास्थ्य सुविधा, बेहतर सड़क बनाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्सुकता है और वह भी उम्मीद करते हैं, कि प्रधानमंत्री अपने दौरे पर धारचूला क्षेत्र को कुछ बड़ी सौगात देंगे, जिससे क्षेत्र में विकास तेजी से होगा।

वही पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष लगाव है, वह पिथौरागढ़ के धारचूला स्थित नारायण आश्रम और आदि कैलाश पर्वत के दर्शन करेंगे। साथ ही वह चंपावत के लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम में भी पहुंचेंगे, मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी उत्तराखंड में आते हैं, तो यहां पर एक उत्साह का माहौल होता है और उनके दौरे से राज्य को हमेशा कुछ नया मिलता है। उत्तराखंड के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने घर का सदस्य मानते हैं और उनके दौरे से उत्तराखंड को जरूर लाभ मिलेगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]