उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- घर के आंगन से कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ, दहशत में आया यह परिवार… सीसीटीवी…

हल्द्वानी- इन दिनों जंगली जावनरों का आतंक रिहायसी क्षेत्रों में बढ़ने से दहशत का माहौल बनने लगा है। लालकुआं के हल्दूचौड़ जग्गी ग्राम में जंगली जानवरों का आतंक आए दिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते वहां रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, कल देर रात गाँव में एक घर से तेंदुवा पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया, जिसकी एक्सक्लूसिव वीडियो भी सामने आई है, वहीं सीसीटीवी में पूरी घटना देख परिवार वाले दहशत में आ गए, जहां तेंदुए ने कुत्ते को अपना निवाला बना लिया, इससे पहले भी कई बार गांव के लोगों ने तेंदुए को देखा है, जिसके चलते लोग घर से निकलने में भी घबरा रहे हैं।
ग्राम प्रधान के मुताबिक कई बार वन विभाग के अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दी जा चुकी है परंतु वन विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है, ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द गांव वालों को तेंदुए के आतंक से निजात दिलाई जाए क्योंकि तेंदुवे का मूवमेंट ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ता जा रहा है, और जिस तरह से कल रात तेंदुए द्वारा पालतू कुत्ते को उठाकर ले जाने की घटना सामने आई है उसे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, यदि जल्द ही इस मामले में वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।







