उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पीसीएस हरबीर सिंह के कार्यों को आरएफसी विभाग ने सराहा, हरबीर ने कही यह बात
सीनियर पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह की सेवायोजन विभाग में निदेशक के साथ ही शुगर मिल बाजपुर के जीएम के पद पर नवीन तैनाती हुई है। ऐसे में आज आरएफसी कुमाऊ हरबीर सिंह की विदाई समारोह में कर्मचारी और अधिकारी द्वारा रखा गया, इस दौरान आरएफसी ऑफिस में हरबीर सिंह को कर्मचारियों और अधिकारियों ने ट्रांसफर पर उनको विदाई देने के साथ ही नवीन तैनाती को लेकर शुभकामनाएं दी।
कर्मचारियों का कहना है कि हरबीर सिंह द्वारा जब से आरएफसी कुमाऊं की जिम्मेदारी संभाली, तब से लेकर अभी तक उनके द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया, चाहे वह धान की खरीद का मसला हो या फिर रवि की फसल के दौरान गेहूं खरीद का हो, साथ ही चावल और गेहूं की गुणवत्ता को बेहतर बनाएं रखने की दिशा में हरबीर सिंह द्वारा हर संभव प्रयास किए गए, आज सभी कर्मचारियों ने हरबीर सिंह की तारीफ़ में कसीदे पढ़े, इस दौरान आरएफसी के कर्मचारी लोक गायक प्रभाकर जोशी द्वारा संगीत के जरिए आरएफसी कुमाऊं हरबीर सिंह को विदाई दी गई, इस दौरान हरबीर सिंह कहां की आरएफसी में कार्य करने के दौरान उनको कर्मचारियों और अन्य अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने आरएफसी में हर जरूरतमंद लोगों के लिए काम किया, इस दौरान उन्होंने विदाई समारोह में मौजूद सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का धन्यवाद भी अदा किया, वही कहा कि किसी भी समय किसी भी कर्मचारी अधिकारी को कोई दिक्कत हो वह उनके लिए हर समय मौजूद रहेंगे।