Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी :पद्मश्री प्रो. शेखर पाठक ने किया दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में “डिसमन 5.0” का शुभारंभ

पद्मश्री प्रो. शेखर पाठक ने किया दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में “डिसमन 5.0” का शुभारंभ

हल्द्वानी, 18 अगस्त।
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन डिसमन 5.0 का शुभारंभ पद्मश्री सम्मानित शिक्षाविद् प्रो. शेखर पाठक ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

विद्यालय प्रबंधक श्री समित टिक्कू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मॉडल यूएन में भागीदारी से विद्यार्थियों के नेतृत्व कौशल, शोध क्षमता, सार्वजनिक भाषण और समस्या समाधान जैसे गुणों का विकास होता है। उन्होंने इसे छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया।

मुख्य अतिथि प्रो. पाठक ने अपने संबोधन में पारिस्थितिक संतुलन, जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन पर कहानियों एवं शोध के माध्यम से छात्रों को संघर्ष और सकारात्मक सोच का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही आने वाले समय में बदलाव की वाहक बनेगी।

सम्मेलन में नैनीताल, रुद्रपुर, काशीपुर और हल्द्वानी सहित 12 से अधिक विद्यालयों के लगभग 300 प्रतिभागी यू. ऐन. की आठ समितियों में विभिन्न एजेंडे के तहत अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिनिधि, वक्ता और अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रूपक पांडे ने प्रतिभागियों और आगंतुकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को आत्मविश्वासी बनाते हैं और उन्हें विश्वस्तरीय दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।

दो दिवसीय यह सम्मेलन छात्रों में संवाद, सहयोग और नेतृत्व की नई ऊर्जा का संचार करेगा।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]