Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : मुक्त विश्वविद्यालय सेना और अर्धसैनिक बलों, सैनिकों एवं नागरिक पुलिस के साथ उच्च शिक्षा को लेकर करेगा एमओयू : धन सिंह

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण*हल्द्वानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में रविवार को राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। अपने संबोधन में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास एवं गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा स्तर पर किए गए कौशल विकास के प्रयोग सफल रहे हैं और अब इन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर भी आगे बढ़ाया जा रहा है।मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, और आशा व्यक्त की कि वर्ष 2027 तक यह विश्वविद्यालय NAAC से A++ ग्रेड प्राप्त करेगा। उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सभी 13 जनपदों में विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों हेतु भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही देहरादून में अतिरिक्त भूमि भी विश्वविद्यालय को प्रदान की जाएगी।डॉ. रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा तथा ऑडिटोरियम को साउंडप्रूफ बनाया जाएगा। साथ ही संस्कृति अकादमी में भी विश्वविद्यालय को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।माननीय मंत्री ने कहा कि अब तक राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को ₹116 करोड़ की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है और लक्ष्य है कि इसे राज्य का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाया जाए।उन्होंने विश्वविद्यालय को सुझाव दिया कि अर्धसैनिक बलों, सैनिकों एवं नागरिक पुलिस कर्मियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु संबंधित विभागों से एमओयू (समझौते) किए जाएं। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों के बीच शिक्षकों के पारस्परिक सहयोग एवं अदला-बदली कार्यक्रम शुरू करने की बात कही, जिससे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता एवं अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है और आने वाले समय में यह संस्था पूरे देश में उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने का कार्य करेगी।कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय राज्य के प्रत्येक वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर माननीय सांसद उधम सिंह नगर एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, दर्जा राज्यमंत्री अनिल डब्बू, सुरेश भट्ट, शंकर कोरंगा, दिनेश आर्य, भा.ज.पा. प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रोफेसरगण एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]