उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अब आटा और मसालों की पिसाई होगी महंगी, चक्की एसोसिएशन ने इस वजह से दाम बढ़ाने का लिया फैसला
उत्तराखंड में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की बात प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कही जाती है, पर असल में हकीकत कुछ अलग ही है। तमाम दिक्कतों के बीच काम करने को मजबूर हल्द्वानी के चक्की संचालको द्वारा बैठक की गई, जिसमें सर्वप्रथम मूल्य निर्धारित लिस्ट जारी की गई है।
चक्की संचालकों की बैठक में चक्की एसोसिएशन अध्यक्ष भुवन भट्ट ने बताया की लगातार बिजली कटौती को लेकर छोटे लघु उद्योग आहत है, साथ मे बिजली के बिलो में लगातार वृद्धि होने से छोटे व्यवसाय वाले लोग पिस गये है। उनका कहना पिछले छ महिनो से लगातार बिजली की कटौती होने से पावर कट के चलते मशीन के खराब होने की सम्भावना बनी रहती है और मशीन मे माल की क्वालिटी मे फर्क आता है। चक्की एसोसिएशन ने पिछले छ सालो से अपने किसी भी माल बनाने वाली मशीनों, व चक्की पिसाई मे वृद्धि नहीं की थी, छ सालों से लगातार उसी समय के मूल्यों पर आटा, मसालो की पिसाई का काम होता रहा है,
लेकिन लगातार बिजली के दाम भी बढ़ रहें हैं, मशीन पार्टस समेत दुकान का भाड़ा और काम करने वाले कर्मचारियों की तन्ख्वाह मे लगातार वृद्धि हुई है। इसलिए ऐसोसिएशन ने मूल्य वृद्धि का फैसला लिया, साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहां की जो चक्की स्वामी एसोसिएशन के खिलाफ चलकर काम करेगा उसके खिलाफ एसोसिएशन एकजुट होकर निर्णय लेने पर बाध्य होगी।