उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बिना पार्किंग के बड़े व्यवसायिक भवनों पर होगी कार्रवाई…
हल्द्वानी शहर में बढ़ती पार्किंग की समस्या को देखते हुए अब जिला विकास प्राधिकरण बेहद सख्त हो गया है। शहर में बड़े शोरूम और कंपलेक्स में पार्किंग ना होने पर प्राधिकरण ने ऐसे भवनों के खिलाफ अब कार्यवाही शुरू कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि शहर में ऐसे कई बड़े कंपलेक्स हैं,
जिन्होंने नक्शे में तो पार्किंग दिखाई है लेकिन धरातल पर पार्किंग की जगह दुकान बना दी है, ऐसे सभी कांपलेक्स को चिन्हित कर नोटिस दिया जा रहा है साथ ही उन्होंने सभी व्यवसायिक निर्माण कर रहे लोगों से अपील करी है कि वह बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान न बनाएं और लोगों को पार्किंग की सुविधा दें,
क्योंकि शहर में लगातार पार्किंग और जाम की समस्या बढ़ रही है। इसके बावजूद भी अगर किसी ने कॉम्प्लेक्स में पार्किंग नहीं बनाई तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।