उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नवनियुक्त CDO अरविंद पांडेय ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से की शिष्टाचार भेंट
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अरविंद पांडेय ने आज कैंप कार्यालय पहुंचकर कुमाऊं आयुक्त (कमिश्नर) दीपक रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीडीओ अरविंद पांडेय को जनपद में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी सुनिश्चित होगा, जब अधिकारी स्वयं धरातल पर उतरकर कार्य करें। उन्होंने सीडीओ को पूरे जनपद का नियमित भ्रमण करने, विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने तथा आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उनका समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्ध क्रियान्वयन और जनसंवाद को मजबूत करने पर भी जोर दिया





