उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: राष्ट्रीय कार्यशाला, पोस्टर प्रतियोगिता और शोध प्रस्तुतियों का आयोजन

हल्द्वानी। शहर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।
इसी क्रम में विशेषज्ञ वक्ता एच.सी. जोशी (पूर्व अपर निदेशक, अभियोजन निदेशालय, देहरादून) ने नशीले पदार्थों की रोकथाम से जुड़े नियमों, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस समस्या की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कानूनी प्रावधानों और समाज में जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यशाला के इस सत्र में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक और शोधार्थियों ने भी भाग लिया और अपने शोध आलेखों का प्रस्तुतीकरण किया। मंच संचालन डॉ. विभा पांडे (अंग्रेजी विभाग) द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य शोध, जागरूकता और सामाजिक मुद्दों पर गंभीर विमर्श को प्रोत्साहित करना है। आयोजकों के अनुसार, इस तरह के कार्यक्रमों से शिक्षा जगत और समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।







