उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नन्ही योगिनी हर्षिका रिखाड़ी ने राष्ट्रीय अवॉर्ड जीत बढ़ाया उत्तराखंड का मान

हल्द्वानी: योग के क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। 29 मार्च को दिल्ली में Bizzopp द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अवॉर्ड समारोह में हर्षिका को फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और अभिनेत्री नीलम कोठारी ने “Best Junior Star of the Year” अवॉर्ड से सम्मानित किया।इस समारोह में हर्षिका ने अपनी आर्टिस्टिक योग प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शकों और अतिथियों ने जमकर सराहा। योग में अपनी विशेष प्रतिभा के कारण हर्षिका पहले भी India Proud Book of Records, Magic Book Record Award और योग रत्न सम्मान जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं।अब तक 30 से अधिक मेडल और ट्रॉफियां जीतने वाली हर्षिका ने 15 गोल्ड मेडल भी अपने नाम किए हैं। मात्र 8 साल की उम्र में 6 बार राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रदर्शन कर चुकी हर्षिका का कहना है कि नियमित योग से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं, इसलिए सभी को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उत्तराखंड की इस नन्ही योगिनी की सफलता से क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।







