उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर निगम ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मटर गली में हटवाया अतिक्रमण

हल्द्वानी: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम हल्द्वानी द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने पटेल चौक से मटर गली बाजार तक निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कई नालियां बंद पाई गईं, जिनके कारण क्षेत्र में गंदगी और कूड़ा जमा हो रहा था। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने नालियों के ऊपर बने अतिक्रमण को तुरंत हटवाया और नालियों को खुलवाकर सफाई कार्य शुरू करवाया। ऋचा सिंह ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के सामने की नालियों को इस प्रकार ढकें कि सफाईकर्मी उन्हें आसानी से साफ कर सकें। उन्होंने कहा कि बाजार को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नागरिकों की भागीदारी बेहद जरूरी है। तभी हल्द्वानी को एक स्वच्छ और सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जा सकता है।







