उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर निगम द्वारा सड़क किनारे लगाए जा रहे हैं छायादार पेड़, राहगीरों को मिलेगी राहत

हल्द्वानी: शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के बाद अब हल्द्वानी नगर निगम द्वारा उनके सौंदर्यीकरण और पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में सड़कों के किनारे छायादार पेड़ लगाए जा रहे हैं, ताकि राहगीरों को गर्मी और धूप से राहत मिल सके।इस अभियान के तहत नैनीताल रोड समेत प्रमुख सड़कों के किनारे पीपल, नीम, अमलतास और कचनार जैसे छायादार प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जा रहा है। मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम को विशेष बजट भी उपलब्ध कराया गया है।नगर आयुक्त ऋचा सिंह के अनुसार, नैनीताल रोड पर कुल 1000 से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में लगभग 300 पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनकी नियमित देखभाल नगर निगम की टीम द्वारा की जा रही है। पौधों की सिंचाई, सुरक्षा एवं ग्रोथ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें।इस पर्यावरणीय पहल से न केवल शहर की हरियाली बढ़ेगी, बल्कि गर्मियों में राहगीरों और साइकिल चालकों को भी काफी राहत मिलेगी। साथ ही यह कदम शहर के वायु गुणवत्ता स्तर को बेहतर बनाने में भी सहायक होगा।नगर निगम की इस सराहनीय पहल को स्थानीय जनता द्वारा भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, और कई सामाजिक संगठन सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।







