उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर आयुक्त की बड़ी कार्रवाई, गंदगी और अतिक्रमण पर 15 हजार का चालान, तीन दुकानों के फूड लाइसेंस निलंबित

हल्द्वानी: शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम सख्त नजर आ रहा है। नगर निगम की टीम ने लक्ष्मी टॉकीज के पास स्थित जयसवाल स्वीट्स समेत तीन दुकानों पर बड़ी कार्यवाही की। यह कार्यवाही गंदगी की शिकायत मिलने के बाद की गई।
निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों ने पाया कि तीनों दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण कर खुलेआम खाद्य सामग्री जैसे मिठाई और समोसे बना रहे थे। दुकानों में जगह-जगह गंदगी फैली हुई थी और खाद्य पदार्थों पर कॉकरोच व चूहों की मौजूदगी देखी गई, जिससे जनस्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था।
नगर निगम ने मौके पर ही इन दुकानदारों पर ₹15,000 का चालान जारी किया और अतिक्रमण कर बनाए गए ढांचों को हटवाकर सड़क किनारे की नाली को भी साफ कराया। साथ ही, खाद्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तीनों दुकानों के फूड लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







