उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- महिला सुरक्षा एवं नेशनल गेम्स को लेकर नगर आयुक्त ऋचा का विशेष अभियान, 96 लाइटें सही, 8 नई लगाई गई
हल्द्वानी नगर निगम ने बालिका सुरक्षा और नेशनल गेम्स की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट सुधारने का विशेष अभियान नगर आयुक्त ऋचा सिंह द्वारा चलाया गया, इस दौरान 96 खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया गया और अंधेरे वाले क्षेत्रों में 8 नई लाइटें लगाई गईं।
जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रामपुर रोड से टांडा बैरियर तक का सर्वे नगर निगम और उरेडा के अधिकारी गौतम आर्य के साथ किया गया। जिसके बाद नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने टांडा बैरियर पर 3 और बेल बाबा से देवलचौर चौराहे तक 7 नई लाइटें लगावाई
इस पहल से अंधेरे वाले क्षेत्रों में महिला सुरक्षा सुनिश्चित होगी और नेशनल गेम्स की तैयारियों को बल मिलेगा।