उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने इन विभागों के साथ मिलकर की यह बड़ी कार्रवाई…
हल्द्वानी में 38वें नेशनल गेम्स के दौरान लगातार नगर निगम द्वारा साफ सफाई,अवैध अतिक्रमण अवैध तरीके से की जा रही गाड़ियों की पार्किंग पर कार्रवाई की जा रही है, ऐसे में आज नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क के पास अवैध तरीके से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की आज 60 वाहनों का चालान किया गया वही कई ठेलो पर अवैध तरीके से शराब पारोसी जा रही थी जिनको नगर निगम द्वारा जप्त किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है, नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा शहर में नेशनल गेम चल रहे हैं ऐसे में अवैध तरीके से पार्किंग,अतिक्रमण और गंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लगातार नगर निगम की कार्रवाई जारी रहेगी।


