उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने किया शहर का निरीक्षण, गंदगी और अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने आज बरेली रोड से तीन पानी तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और मौके पर ही ₹10,000 का जुर्माना लगाया।
निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करते पाए गए दुकानदारों पर भी सख्त कार्रवाई की गई और कुल ₹7,000 का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, मुखानी क्रियाशाला रोड पर फल एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


