उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : निर्विरोध पार्षद चुने गए मुकेश बिष्ट,बीजेपी को पीलीकोठी वार्ड 51 में लगा बड़ा झटका…
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में पार्षद और मेयर प्रत्याशियों के नामांकन का आज आखिरी दिन था,पीलीकोठी वार्ड संख्या 51 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बिष्ट ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कराया था और वह निर्विरोध चुन लिए गए है उनके खिलाफ भाजपा ने कमल पंत को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित भी किया था लेकिन वार्ड 51 पीलीकोठी में भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्थन न मिलने से कमल पंत ने अपना नामांकन नहीं कराया और निर्दलीय पार्षद के प्रत्याशी मुकेश बिष्ट निर्विरोध चुन लिए गए हैं,जो बीजेपी के लिए एक झटका है , मुकेश बिष्ट कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं हालांकि वह निर्दलीय रूप से पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया था और अब वह निर्विरोध चुन लिए गए है।