उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सचल दल की बड़ी कार्रवाई, मार्च तक 6 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला : हेमलता शुक्ला

हल्द्वानी। जीएसटी विभाग की डिप्टी कमिश्नर मोबाइल सचल दल हेमलता शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया राज्य कर विभाग की सचल दल इकाई हल्द्वानी/खटीमा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सघन जांच अभियान चलाते हुए मार्च 2025 तक कुल 6 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। इस दौरान 46,110 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 597 दोषी पाए गए। इन वाहनों में परचून, गुटखा, लोहा, स्क्रैप, सीमेंट जैसी संवेदनशील वस्तुओं की शामिल थी। इसके अलावा, विशेष अनुसंधान इकाई ने मार्च माह में 3.45 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला, जिससे इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 12.81 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 169% अधिक है।
यह जुर्माना प्लास्टिक दाना के व्यापार में शामिल फर्मों, होटलों एवं रिसॉर्ट्स, स्क्रैप कारोबारियों और संविदाकारों से वसूला गया है। प्रतिबंधित सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर भी सख्त कदम उठाते हुए बड़ी मात्रा में जब्ती की गई और 6 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। राज्य कर विभाग ने स्पष्ट किया है कि कर चोरी में संलिप्त व्यापारियों के खिलाफ सघन जांच और कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।







