उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विधायक सुमित ने SSP मीणा से की मुलाकात, बनभूलपुरा मामले को लेकर कही यह बात
हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियों को एक नाबालिग लड़के ने अपने साथ भगा दिया था। जिसके बाद लगातार बच्चों की सकुशल बरामदकी को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार यूपी के कई जिलों में दबिश दी जा रही है।
ताकि जल्द से जल्द बच्चियों की जल्द सकुशल बरामदगी हो जाय, ऐसे में आज कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने एसएसपी प्रह्लाद मीणा से मुलाकात की, कांग्रेस विधायक के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल की मौजूद था। कांग्रेस विधायक सुमित ने एसएसपी से जल्द दोनों बच्चियों की जल्द सकुशल बरामद करने और इस पूरे मामले में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। वही एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने कहा इस मामले में पुलिस बच्चियों को जल्द सकुशल बरामद कर लेगी, जो लोग भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।