Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : विधायक सुमित हृदयेश ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन,अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की कही बात…

हल्द्वानी में हाल ही में हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदयेश ने आज एसएसपी नैनीताल महोदय को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने शहर की शांति-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक व अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई, साथ ही शहर में तोड़फोड़ कर शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जो अत्यंत निंदनीय है और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती प्रस्तुत करता है। उन्होंने विशेष रूप से शमा होटल में की गई तोड़फोड़ का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे कृत्यों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने ज्ञापन में प्रशासन से निम्न प्रमुख मांगें रखीं—

  • घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तारी की जाए।
  • दोषियों पर संबंधित धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
  • शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और स्थिति पर सख़्त निगरानी रखी जाए।
  • अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर माहौल बिगाड़ने की हर कोशिश को रोका जाए।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी हमेशा से शांति, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक रहा है। किसी भी व्यक्ति को इस सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने पुलिस कप्तान/एसएसपी महोदय का विशेष रूप से धन्यवाद प्रेषित किया कि उन्होंने घटना के समय तत्काल प्रभाव से स्थिति को संभाला, संवेदनशील क्षेत्रों में उचित बल तैनात कर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने का सराहनीय कार्य किया।

उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस प्रशासन शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध सख़्त व प्रभावी कार्रवाई करेगा, जिससे शहर में शांति और सुरक्षा का माहौल पुनः स्थापित हो सके।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के सम्मानित अध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल छीमवाल जी, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी के सम्मानित अध्यक्ष आदरणीय श्री गोविंद सिंह बिष्ट जी, आदरणीय श्री सतनाम सिंह चटवाल जी, आदरणीय श्री सुहैल अहमद सिद्दीकी जी, आदरणीय श्री नरेश अग्रवाल जी, आदरणीय श्री शराफ़त खान जी, आदरणीय श्री तस्लीम अंसारी जी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]