उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विधायक सुमित हृदयेश ने किया कलसिया पुल का निरीक्षण, जल्द मरम्मत और सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने आज काठगोदाम स्थित कलसिया पुल का निरीक्षण किया। पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने पुल से नट-बोल्ट चोरी होने की घटना पर नाराजगी जताई और काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि पुल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
सुमित हृदयेश ने घोषणा की कि वे अपनी विधायक निधि से पुल के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे। उन्होंने कहा, “कलसिया पुल नैनीताल समेत कई पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाला अहम मार्ग है। पर्यटक बड़ी संख्या में इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन पुल की खराब हालत और जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाना जरूरी है, ताकि स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को राहत मिल सके।”
विधायक के इस दौरे के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जागी है कि पुल की मरम्मत जल्द पूरी होगी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरक्षा भी पुख्ता होगी।







