आध्यात्मिक
हल्द्वानी- रंगमंच पर कैबिनेट मंत्री भगत, क्या दशरथ का अभिनय ही है बंशी का राजयोग मंत्र…(वीडियो)
उत्तराखंड की राजनीति के माहिर खिलाड़ी बंशीधर भगत एक मंझे हुए रंगमंच के कलाकार भी हैं, तीन बार के विधायक भगत हल्द्वानी के ऊँचापुल में आयोजित रामलीला में राजा दशरथ का किरदार निभा रहे हैं।
हल्द्वानी के ऊंचापुल में चल रही रामलीला में निभा रहे है, दशरथ के किरदार में बंशीधर भगत को पहचानना आसान नहीं लगता। वह किसी मंझे हुए कलाकार की तरह राजा दशरथ के जीवन के सभी उतार-चढ़ावों को जीवंत कर देते हैं।
वैसे राजनीति की तरह ही बंशीधर भगत के लिए रामलीला का मंच भी नया नहीं है। वह पिछले तीन दशक से रामलीलाओं में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं, वह अंगद और परशुराम का भी पाठ खेल चुके हैं।
वह अपने 6 बार विधायक बनने का श्रेय जनता का प्यार और भगवान राम का आशीर्वाद बताते हैं, लेकिन यह भी सच है कि रामलीला की तीन दशक की यात्रा ने भगत को जनता के दिल में जगह बनाने में मदद की है।
वही उनके साथ कैकई का पाठ खेल रहे सुंदर बिष्ट ने कहा की बंशीधर भगत के साथ वह कई सालों से रामलीला में पाठ खेल रहे हैं और उनको बंशीधर भगत के साथ पाठ खेलने में एक अलग आनंद की अनुभूति होती है, उनको यह महसूस होता है की वह वाकई किसी राजा की रानी है और वह उनसे रूठ गई है।