उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: MBPG कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, निष्पक्ष चुनाव का दावा
हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर आज वोटिंग हो रही है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सात पदों के लिए 13 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप पांडे और सीओ नितिन लोहनी लगातार कॉलेज परिसर और मतदान स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अराजकता न फैले। चुनाव परिणाम आने के बाद कॉलेज परिसर और आसपास हुड़दंग या जुलूस निकालने पर सख्ती से रोक रहेगी। राजनीतिक दृष्टिकोण से भी हल्द्वानी का यह छात्र संघ चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के लिए खास महत्व रखता है।



