उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- MBPG और महिला महाविद्यालय ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आयोजित की एक दिवसीय संगोष्ठी
हल्द्वानी के इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय में एमबीपीजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रवि भैसोड़ा, मनोचिकित्सक रहे और इस कार्यक्रम में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को वर्तमान में बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों पर प्रकाश डाला गया तथा जागरूकता का आह्वान किया गया। डॉक्टर भैसोरा ने अपने संबोधन में बढ़ते हुए आत्महत्या की मामलों पर चिंता व्यक्त की और इस समस्या के समाधान के लिए महत्वपूर्ण उपाय भी उन्होंने बताएं और विद्यार्थियों की प्रश्नों के उत्तर उनके द्वारा दिए गए।
इस कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर रश्मि पंत द्वारा छात्रों से और शिक्षकों से यह अपील की गई की इस तरह के सामाजिक मुद्दे केवल मनोविज्ञान विषय से ही नहीं है बल्कि यह हम सब का समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण योगदान है कि हम इन मुद्दों पर ध्यान दें और इसके लिए अपना प्रयास करें। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों को इस गंभीर एवं संवेदनशील समस्या हेतु समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आगे बढ़ाने को कहा तथा इस प्रयास को सराहनीय कार्य बताया। इस कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय एवं एमबीपीजी के छात्रों द्वारा नाटक मंचन भी किया गया, जिसमें उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया गया।
इसके बाद स्नातक स्तर के विद्यार्थियों हेतु सेमिनार करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अपने विचार और पेपर प्रस्तुत किए गए l प्रथम स्थान प्रगति जोशी महिला महाविद्यालय बीएससी 3, द्वितीय स्थान फुलारा एवं तृतीय स्थान माही जोशी BA 3 एमबीपीजी कॉलेज ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर आरके मिश्रा, प्रोफेसर रितु मित्तल डॉक्टर किरण कर्नाटक, डॉ विभा पांडे, डॉक्टर विवेक, डॉ प्रदीप पांडे डॉ तनुजा बिष्ट, प्रोफेसर कमला पंत, प्रोफेसर नीलोफर अख्तर, प्रोफेसर नरेंद्र जोशी, डॉ रश्मि पंत समेत कई लोग मौजूद रहे।