उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विश्व आत्महत्या पखवाड़े के अवसर पर MBPG और महिला कॉलेज ने आयोजित किया सेमिनार
हल्द्वानी में विश्व आत्महत्या पखवाड़े के अवसर पर एमबीपीजी महाविद्यालय में इंदिरा प्रदर्शनी महिला कॉलेज के साथ मिलकर ग के विद्यार्थियों हेतु एक सेमिनार करवाया गया l जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर बन कोटी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और उन्होंने इस जागरूकता अभियान के लिए विद्यार्थियों एवं समाज से आवाहन किया कि ऐसे सामाजिक मुद्दों पर हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा l
निर्णायक मंडल में प्रोफेसर प्रभा पंत एवं डॉक्टर विवेक द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए l इस कार्यक्रम की संयोजक प्रो रश्मि पंत ने कहा कि इस तरह के के जागरूकता कार्यक्रम हमें प्रत्येक महाविद्यालय में करने होंगे ताकि विद्यार्थियों द्वारा जो भी परेशानियां होगी उनका हल निकाल कर आएगा और हम उसके लिए समाज को नई दिशा दे पाएंगेl एमबीपीजी महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग से प्रो आरके मिश्रा ,प्रो रितु मित्तल , डॉ किरण कर्नाटक उपस्थित रहेl प्रथम एवम दितीय पुरस्कार महिला महाविद्यालय की तमन्ना भट्ट , और वाग्मिता, तथा तृतीय पुरस्कार बी महाविद्यालय की रवीना को प्रदान किया गया।