उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने मंडी समिति का किया स्थलीय निरीक्षण,मंडियों और किसानों मजबूत करने की कही बात…
आज उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने मंडी समिति रामनगर एवं मंडी समिति हल्द्वानी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव एवं संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश प्रदान किए गए,मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने बताया मंडी परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,पीने के पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाए,परिसर में झाड़ी कटान का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए,पुराने एवं जर्जर भवनों को ध्वस्त कर, उनकी जगह लाइसेंसी व्यापारियों के लिए नई दुकानों का निर्माण किया जाए,उन्होंने कहा किसान बाजार एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास कार्य प्राथमिकता से किए जाएंसाथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मंडी समिति की आय बढ़ाने के लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें तथा उत्तराखंड की मंडियों को देश की सर्वश्रेष्ठ मंडियों में शामिल करने के संकल्प को साकार करने हेतु रात-दिन अथक प्रयास करें,इस दौरान मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे





