उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर ‘डब्बू’ ने UP के CM योगी को आदर्श मानकर मंडियों की आय बढ़ाने के लिए कर रहे है यह काम

हल्द्वानी: उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने राज्य की सभी छोटी और बड़ी मंडियों की आय बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि मंडी के भीतर टैक्स चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अनिल कपूर डब्बू ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय हित में ईमानदारी से टैक्स का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि इस कदम से किसानों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिलेगा, जिससे मंडी व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डब्बू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि योगी जी की कार्यशैली से प्रेरणा लेते हुए वह उत्तराखंड मंडी परिषद को आगे बढ़ाने के लिए सख्त और प्रभावी फैसले ले रहे हैं।अनिल कपूर डब्बू ने कहा, “अच्छे काम के लिए कुछ कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। भले ही कुछ लोगों को मेरे फैसले पसंद न आ रहे हों, लेकिन मेरा मकसद मंडियों की व्यवस्था को सुधारना और किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाना है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम लगातार मंडी प्रशासन की कार्यप्रणाली को दुरुस्त कर रही है, जिससे टैक्स चोरी पर रोक लगेगी और राजस्व में वृद्धि होगी।मंडी परिषद के इन सुधारों का सबसे अधिक लाभ पहाड़ के किसानों को मिलेगा, जो अपनी फसलों को सही मूल्य पर बेच सकेंगे। साथ ही, व्यापारियों को भी पारदर्शी और सुव्यवस्थित मंडी व्यवस्था मिलेगी।







