उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विधायक सुमित हृदयेश ने निकाली बाजार क्षेत्र में पदयात्रा, दिया यह संदेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल रही है। जिसका संदेश भारत को जोड़ने को लेकर है, पदयात्रा जिन राज्यों, जिन शहरों में नहीं आ रही है, उन शहरों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, विधानसभा स्तर और जिला कांग्रेस कमेटी अपनी एक अलग पद यात्रा निकालकर भारत जोड़ो अभियान को सफल बना रही है।
हल्द्वानी में भी कांग्रेस पार्टी ने आज बाजार क्षेत्र में एक पदयात्रा निकाली जिसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने किया है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ों पद यात्रा निकाल रहे हैं, इसका उद्देश्य है सभी धर्म जाति-मजहब के लोगों को एक साथ लेकर चलना ताकि देश में एकता और भाईचारे का संदेश जा सके, क्योंकि वर्तमान सरकार सिर्फ धर्म, जाति और मजहब के नाम पर एक दूसरे को लड़ाने का काम कर रही है।
लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से सभी धर्म, मजहब और जाति के लोगों को एक साथ जोड़ कर चलने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी के बाजार क्षेत्र में पदयात्रा निकाली है।