उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा बीजेपी एजेंट बनकर पंचायत चुनाव को प्रभावित कर रहे है पुलिस और प्रशासन के अधिकारी…
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अधिकारियों को चेताया
हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में सरकार ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं और एजेंट की तरह कार्य करते हुए कांग्रेस के क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्यों और प्रत्याशियों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं।
यशपाल आर्य ने यह भी आरोप लगाया कि जगह-जगह जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर चुकी है और उनकी सूची भी तैयार कर ली गई है।
उन्होंने कहा, “जनता ने भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया है, लेकिन सरकार जनता के खिलाफ काम कर रही है।”



