Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- स्वर्गीय कौस्तुभ पलडिया स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कठघरिया में क्रिकेट मैदान मैं चल रही स्वर्गीय कौस्तुभ पडलिया स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया आज का उद्घाटन मैच बाबा हेड़ाखान स्पोर्ट्स क्लब कठघरिया व आर्मी क्रिकेट इलेविन अल्मोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें बाबा हैड़ाखान क्रिकेट क्लब ने विजय श्री प्राप्त की उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया
ट्रांस आर्मी क्लब के कप्तान धीरज ने टॉस जीतकर बाबा हैड़ाखान क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया बाबा हेड़ाखान क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज दीपक करायत ने चौके छक्कों की बौछार करते हुए 99 रन की पारी खेली दूसरे बल्लेबाज कैलाश भट्ट ने आक्रामक 50 रन की पारी खेली बाबा हैड़ाखान क्रिकेट क्लब की टीम ने 16 ओवरों के मैच में 182 रनों का विशाल स्कोर आर्मी क्रिकेट क्लब के सामने रखा।

182 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्मी क्रिकेट क्लब की टीम 140 रन बनाकर आउट हो गई आर्मी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज दीपक ने 43 रन बनाए इस प्रकार बाबा हैड़ाखान क्रिकेट क्लब ने उद्घाटन मैच जीत लिया
मैच के अंपायर ललित मोहन हेड़िया व आयुष बिष्ट रहे उद्घोषक रोहित आर्य व राजीव सुयाल रहे
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बाबा हेड़ाखान क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज दीपक कराया था को दिया गया, उद्घाटन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा ऐसे छोटे-छोटे आयोजनों से खिलाड़ी निकलते हैं इसके लिए उन्होंने आयोजन समिति बाबा हैड़ाखान स्पोर्ट्स क्लब कठघरिया के आयोजन समिति के संयोजक रोहित आर्य, चंदन बिष्ट मोहित कुड़ाई को बधाई दी। उद्घाटन मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्गीय कौस्तुभ पडलिया के छोटे भाई जयपुर पाली के ग्राम प्रधान कमल पडलिया, ग्राम प्रधान बजूनिया हल्दु मनीष आर्य, बंटीश चौधरी, मोहित जोशी, भुवन जोशी राजीव सुयाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]