उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के प्रयासों से मृतक होमगार्ड के परिजनों को मिला 35लाख का चेक…
Haldwani news सितंबर के महीने में मूसलाधार बारिश के चलते आई दैवीय आपदा में एक होमगार्ड के जवान महेश चंद्र की मौत हो गई थी, जवान महेश की मौत से परिजनों पर आर्थिक संकट पैदा हो गया था, लेकिन परिजनों का साथ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के प्रयास से मृतक होमगार्ड की पत्नी को दुर्घटना बीमा योजना के तहत ₹35 लाख का चेक दिया गया है।
मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड्स ललित मोहन जोशी, जिला कमांडेंट मोहन चंद तिवारी और निजी बैंक के अधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों ने मृतक होमगार्ड के जवान को चेक सौंपा है, दुर्घटना में मृतक होमगार्ड के परिजनों को बीमा की राहत राशि काफी फायदा देगी, पहला मौका है जब किसी होमगार्ड की मौत पर परिजनों को बीमा राशि का चेक दिया गया है।
वहीं मृतक होमगार्ड के परिजनों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का धन्यवाद अदा किया, कुमाऊँ दीपक रावत ने बताया होमगार्ड के जवान की पत्नी ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, उनके द्वारा आपदा फंड से भी पांच लाख की सहायता मृतक की पत्नी को किया गया था, वही कमिश्नर दीपक रावत ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया है कि अपने कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा कराएं, ताकि विपदा आने पर उनकी सहायता की जा सके।