उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की सराहनीय पहल, ब्रिटिशकालीन मानचित्रों को संरक्षित करने के दिए निर्देश
हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित अपने कैंप कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कुमाऊं मंडल में उपलब्ध ब्रिटिशकालीन मानचित्रों और अन्य ऐतिहासिक दस्तावेजों को संरक्षित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर ने कहा कि ये नक्शे न केवल ऐतिहासिक धरोहर हैं, बल्कि शहरी नियोजन, भू-स्वामित्व, सीमा निर्धारण और विकास कार्यों के लिए भी उपयोगी साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ऐसे दस्तावेजों को डिजिटल माध्यम में संरक्षित किया जाए ताकि इनका दीर्घकालिक उपयोग और संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान दीपक रावत ने यह भी कहा कि कई पुराने नक्शे तहसील, नगरपालिका और वन विभाग के अभिलेखागारों में वर्षों से धूल फांक रहे हैं। समस्त जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में ब्रिटिशकालीन नक्शों और दस्तावेजों की सूची तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश।





