Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नगर निगम के सफाई कार्यों की समीक्षा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से लेकर वार्ड स्तर तक की सफाई के दिए निर्देश…

Ad

कुमाऊं कमिश्नर /सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने नगर निगम हल्द्वानी के अंतर्गत सफाई कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से लेकर वार्ड स्तर तक की सफाई के निर्देश अधिकारीयों को दिए। कमिश्नर ने कहा कि लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के जरिए कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी को जो भी सहयोग की आवश्यकता है उसे प्रदान किया जाए। कमिश्नर ने सड़कों की सफाई के लिए खरीदी गई जटायु मशीन में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर शहर की सफाई उपयोग में किया जाए। कमिश्नर ने वार्डो में तैनात सफाई कर्मचारियों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। जिसके लिए हर वार्ड में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य करने को कहा गया। साथ ही वार्डो में सफाई ना करने कर्मचारियों का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कमिश्नर रावत ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र प्रत्येक मांह में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में नगर निगम विशेष सतर्कता बरते सफाई का विशेष ध्यान रखे। नगर आयुक्त की तरफ से खुद सुनिश्चित किया जाए कि शहर की नालियां साफ-सुथरी हों। कहीं भी गंदा पानी ना रुका हो।
कुमाऊं आयुक्त ने बरसात से पहले शहर के सभी बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा। अगर इस सफाई के लिए ठेकेदारों से काम लिया जाता है तो काम शुरू होने से पहले और बाद में नालों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के निर्देश दिए। इसी के आधार पर ठेकेदारों को नालियों की सफाई से जुड़ा पेमेंट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी समय समय पर इन नालियों में सफाई कार्य का निरिक्षण भी करेंगे।
कमिश्नर ने प्रतिबंधित पॉलीथीन की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाने के भी निर्देश अधिकारीयों को दिए। आयुक्त ने नगर में वैडिंग जोन बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए,ताकि निगम की आय में बढ़ोतरी हो। आयुक्त ने कहा कि नगर में 16 कूड़ेदान जो अवशेष रह गए हैं उन्हें भी धीरे धीरे खत्म करते हुए सीधे घर घर से कूड़ा एकत्रित हो इस क्षेत्र में कार्य किया जाय। कुमायूं आयुक्त ने कहा कि जो व्यवसाईक प्रतिष्ठान सामको दुकान का कूड़ा एकत्रित कर सड़क में फेंक जाते हैं उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि नगर में वैडिंग जोन खोले जाने की तैयारी तेजी से की जाय। साथ ही नगर में नालियों में हुए अतिक्रमण को भी नोटिस जारी करते हुए हटाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। इस दौरान नगर निगम को आय के स्रोत बढ़ाए जाने के भी निर्देश कुमायूं आयुक्त को दिए।
बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज कांडपाल, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]