उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीएम हेल्पलाइन को लेकर लोगों से की यह अपील,अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश
हल्द्वानी कैंप ऑफिस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।कमिश्नर ने बताया कि एक महिला, जिसका हाथ फैक्ट्री में काम करते समय कट गया था, जनता दरबार में पहुंची। इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है, जिस पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं, पेंशन से जुड़े कई मामलों को भी जल्द निपटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि लोग अपनी समस्याएं सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराएं, क्योंकि यह एक मजबूत और प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि वे हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लें, शिकायतकर्ता से सीधे फोन पर बात करें और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बुलाकर समस्या का समाधान करें।उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी हर शनिवार को जनता दरबार में सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं को अलग से सुनते हैं ताकि जनता की दिक्कतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।



