उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : कुलदीप पांडेय होंगे नए तहसीलदार,मनीषा बिष्ट का धारी हुआ ट्रांसफर…
हल्द्वानी तहसील में चल रही भारी गड़बड़ियों के बीच जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के वार्षिक निरीक्षण के बाद सामने आई अनियमितताओं को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत तहसील स्तर पर तबादले किए हैं,कमिश्नर के निरीक्षण में सामने आई गड़बड़ियों के बाद हल्द्वानी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट का ट्रांसफर कर उन्हें धारी भेज दिया गया है। उनकी जगह लालकुआं के तहसीलदार कुलदीप पांडे को हल्द्वानी का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है। वहीं धारी में तैनात पूजा शर्मा को लालकुआं का नया तहसीलदार बनाया गया है।
कल हुए निरीक्षण में पाया गया कि कानूनगो अशरफ अली के घर से 143 यानि कृषि भूमि को अकृषि करने की 50 से अधिक फाइलें बरामद हुई थीं। आरोप है कि इन फाइलों पर मौके का मुआयना किए बिना ही रिपोर्ट लगा दी जाती थी, जो गंभीर गड़बड़ी मानी जा रही है।



