उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- मानव वन्यजीव संघर्ष और गौला खनन को लेकर जानिए क्या बोले मंत्री सुबोध उनियाल…
Haldwani news वन मंत्री सुबोध उनियाल आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां एफटीआई में उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई। वही खनन व्यवसायियों की हड़ताल पर बोलते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि रॉयल्टी कम करना राज्य का हीं नहीं केंद्र का भी विषय है और राज्य सरकार लगातार इसके समाधान के लिए प्रयास कर रही है। क्योंकि खनन ना होने से सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही खनन से राजस्व वृद्धि के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही खनन व्यवसायियों की मांगों का हल निकाल लिया जाएगा। प्रदेश में बढ़ते मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग एक लंबी प्लानिंग कर रहा है, क्योंकि अक्सर देखा जा रहा है कि भोजन के अभाव में वन्यजीव आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं,
जिसके लिए अब जंगलों में अधिक फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता को भी बेहद जागरूक होने की जरूरत है लोगों को भी जंगलों के आस पास जाने से बचना चाहिए जिससे कि इस तरह की घटनाएं ना हो सके।